डेस्क। आदित्य धर की डायरेक्टेड फिल्म ‘धुरंधर’ ने 47 दिनों में भारत में 828.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 1287 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। और दो महीने बाद इसका सीक्वल ‘धुरंधर: द रिवेंज’ भी रिलीज के लिए तैयार है। पहले इसके टीजर को लेकर जानकारी आई थी कि वह ‘बॉर्डर 2’ के साथ जारी किया जाएगा। और अब खबर हे कि इसमें विक्की कौशल भी होंगे।
‘मिड डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां अक्षय खन्ना फिल्म ‘धुरंधर 2’ में सिर्फ फ्लैशबैक सीक्वेंस में नजर आएंगे। वहीं विक्की कौशल इसका हिस्सा बनते दिखेंगे। वह रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल को जॉइन करेंगे और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के मेजर विहान के रूप में कैमियो करेंगे। सोर्स के हवाले से बताया गया है कि आदित्य धर ने एक्टर की एंट्री पर चुप्पी साध रखी है। मगर वह धुरंधर यूनिवर्स बनाने का प्लान कर रहे हैं। उन्होंने दोनों फिल्मों की कहानी में अंतर के बावजूद बहुत समझदारी से ‘उरी’ के एक ट्रैक को इसमें बुना है।
‘ धुरंधर 2 ‘ में होंगे विक्की कौशल?
सोर्स ने ये भी बताया है कि अभी ये कंफर्म नहीं हुआ है कि रणवीर सिंह और विक्की कौशल साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे या नहीं। लेकिन वह इसका हिस्सा जरूर होंगे। और उनके कैमियो में कुछ एक्शन सीन भी शामिल हैं। और उन्होंने पिछले साल 2025 में ही ‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले ही अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली थी।
‘धुरंधर 2’ के बारे में
‘धुरंधर 2’ ईद के मौके पर 19 मार्च को रिलीज होगी। अक्षय खन्ना के किरदार की पहले पार्ट में मौत हो गई थी। इसलिए दूसरे पार्ट में वह कुछ जगहों पर दिखाई देंगे और उन्होंने भी अपनी शूटिंग कर ली है। इनके अलावा, रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी और सारा अर्जुन होंगे। इसमें ल्यारी पर हमजा के कब्जे और बदले की कहानी दिखाई जाएगी।