Home » पश्चिम बंगाल » नकली नोटों के तस्कर को पकड़ने गयी पुलिसकर्मी पर हमला , ओसी समेत तीन घायल

नकली नोटों के तस्कर को पकड़ने गयी पुलिसकर्मी पर हमला , ओसी समेत तीन घायल

मालदा: मालदा के वैष्णवनगर में नकली नोट के तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमले में कुम्भीरा आउटपोस्ट के ओसी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मालदा के वैष्णवनगर थाने की बखराबाद पंचायत. . .

मालदा: मालदा के वैष्णवनगर  में नकली नोट के तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमले में कुम्भीरा आउटपोस्ट के ओसी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मालदा के वैष्णवनगर थाने की बखराबाद पंचायत के दौलतपुर इलाके में इस घटना के बाद भारी तनाव देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार नकली नोटों के एक तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर अचानक हमला कर दिया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों पर जमकर पथराव किया गया। हमले में घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। घायलों में एक सब-इंस्पेक्टर, एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और एक सिविक वोलेंटियर शामिल हैं । हमले के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच कर हालात को काबू किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इलाके में आरोपियों की धर पकड़ जारी है|

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन