Home » पश्चिम बंगाल » नहाने गया युवक गजलडोबा के कैनाल के पास परमुंडा नदी में डूबा, हुई मौत

नहाने गया युवक गजलडोबा के कैनाल के पास परमुंडा नदी में डूबा, हुई मौत

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी से गजलडोबा जाने के क्रम में कैनाल के पास परमुंडा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी मिली है कि रविवार को दोस्तों के साथ युवक कैनाल में नहाने गया था। उसके बाद सोमवार. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी से गजलडोबा जाने के क्रम में कैनाल के पास परमुंडा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी मिली है कि रविवार को दोस्तों के साथ युवक कैनाल में नहाने गया था। उसके बाद सोमवार को प्रशासन द्वारा तलाशी लेने पर युवक का शव बरामद हुआ। मृत युवक का नाम ऋत्विक रॉय है, उसका घर फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 1 नंबर डाबग्राम ग्राम पंचायत के अंबिकानगर में है।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन पूजा के समय ये उपाय करने से होगी तरक्की घर के मुख्य द्वार पर ये पौधे लगाने से खुल जाएगी किस्मत बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में बेस्ट माने जाते हैं ये योगासन एक चम्मच चिया सीड्स खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां रोजाना 15 मिनट रस्सी कूदने से शरीर को होंगे ये फायदे