पटना। बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 20 नवंबर को भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,राजनाथ सिंह के अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सत्ता संरचना को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है और सूत्रों के अनुसार नई सरकार की रूपरेखा लगभग तय हो चुकी है. नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार का 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा.
एनडीए के भीतर मंत्रालयों का फॉर्मूला तय
सूत्रों के मुताबिक एनडीए गठबंधन में मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई है. जानकारी के अनुसार छह विधायक पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला लागू किया जा सकता है. इसी आधार पर सहयोगी दलों के कोटे का निर्धारण किया जा रहा है. खबर आ रही है 20 नवंबर को नीतीश कुमार के साथ 20 मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते है और उसके बाद 14 और मंत्री बनाए जाएंगे, यानी कुल 34 मंत्रियों को नीतीश कुमार की सरकार में जगह मिलने वाली है.
आरएलएम के कोटे से एक मंत्री
बीजेपी कोटे से कौन बनेगा मंत्री बिहार में बीजेपी कोटे से बनाए जाने वाले मंत्रियों के नाम पर दिल्ली में मंथन चल रहा है. नीतीश सरकार की मौजूदा सरकार में 22 मंत्री बीजेपी कोटे से थे, जिनमें 17 मंत्री विधानसभा चुनाव में किस्मत आज़माने उतरे थे. बीजेपी के ये सभी मंत्री जीतने में सफल रहे हैं, जिसमें विजयी सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, डॉ. प्रेम कुमार, रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार सिंह, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, जिवेश कुमार, संजय सरावगी, कृष्णनंदन पासवान, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता, डॉ. सुनील कुमार, राजू कुमार सिंह, विजय मंडल और कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं.
नया कैबिनेट हो सकता है ऐसा
@बीजेपी के कोटे से 15
@जदयू के कोटे से 14 (मुख्यमंत्री सहित)
@लोजपा (आर) के कोटे से तीन
@हम के कोटे से एक
@आरएलएम के कोटे से एक