Home » पश्चिम बंगाल » पर्यटकों के लिए खुला जंगल, शुरू हुई जंगल सफारी, पर्यटन से जुड़े लोगों में छाई ख़ुशी

पर्यटकों के लिए खुला जंगल, शुरू हुई जंगल सफारी, पर्यटन से जुड़े लोगों में छाई ख़ुशी

जलपाईगुड़ी l तीन महीने तक बंद रहने के बाद डुआर्स अभयारण्य और रिजर्व फॉरेस्ट शुक्रवार से पर्यटकों के लिए खुल गए। वहीं जंगल खुलने के पहले दिन सुबह सात बजे डुआर्स के गारूमारा जंगल में जंगल सफारी के लिए पर्यटकों. . .

जलपाईगुड़ी l तीन महीने तक बंद रहने के बाद डुआर्स अभयारण्य और रिजर्व फॉरेस्ट शुक्रवार से पर्यटकों के लिए खुल गए। वहीं जंगल खुलने के पहले दिन सुबह सात बजे डुआर्स के गारूमारा जंगल में जंगल सफारी के लिए पर्यटकों की भीड़ देखी गयी. हर साल 16 जून से गरूमारा, चपरामारी, जलदापारा समेत विभिन्न जंगल पर्यटकों के लिए बंद कर दिए जाते हैं। क्योंकि मानसून का मौसम जंगली जानवरों के प्रजनन का मौसम होता है और इसलिए जंगल बंद रहते हैं. उस दौरान इन तीन महीनों तक जंगल को बंद रखा जाता है ताकि कोई भी जंगल में घुसकर वन्य जीवों के साथ छेड़छाड़ न कर सके।
दुसरी ओर पूजा से पहले ही डुआर्स के विभिन्न होटलों और रिसॉर्ट्स में पर्यटकों की बुकिंग आनी शुरू हो गई है. तीन महीने के बाद पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि पूजा सीजन में अच्छा कारोबार देखने को मिल सकता है.