Home » कुछ हटकर » पहले मुर्गी या फिर अंडा, आखिर मिल ही गया इसका जवाब, जानें

पहले मुर्गी या फिर अंडा, आखिर मिल ही गया इसका जवाब, जानें

यूनिवर्स टीवी डेस्क। दुनिया में अक्सर लोग इस सवाल को पूछते है कि धरती पर पहले मुर्गी आई या फिर अंडा। लोग कन्फ्यूज हो जाते है इसका जवाब देने में। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों के पास कोई ठोस जवाब नहीं. . .

यूनिवर्स टीवी डेस्क। दुनिया में अक्सर लोग इस सवाल को पूछते है कि धरती पर पहले मुर्गी आई या फिर अंडा। लोग कन्फ्यूज हो जाते है इसका जवाब देने में। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों के पास कोई ठोस जवाब नहीं होता है। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इसका जवाब ढूंढ निकाला है। आईए जानते है।
शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च में पाया है कि दुनिया में सबसे पहले मुर्गी आई थी। सबसे खास बात यह है कि मुर्गी के बिना अंडे पैदा नहीं हो सकते हैं। रिसर्च में पाया गया है कि अंडे के खोल में ओवोक्लाइडिन नामक एक प्रोटीन होता है जिसके बिना अंडे की खोल नहीं बन सकती है। यह खास तरह का प्रोटीन गर्भवती होने के दौरान मुर्गी के गर्भाशय में ही बनता है। इससे यह साफ होता है कि पहले मुर्गी आई थी अंडा नहीं।
हालांकि बताते चलें कि भले ही हमें इस सवाल का जवाब में मिल गया है कि पहले मुर्गी आई या अंडा, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर सबसे पहले मुर्गी धरती पर आई तो आखिर आई कैसे। इस सवाल का जवाब दुनिया के कई वैज्ञानिक ढूंढने में लगे हुए हैं

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन