जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर से जाम को हटाने के लिए पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। इसके पहले भी जिला पुलिस ने यह कदम उठाया था और फुटपाथ लगी अवैध दुकानों को तोड़ डाला था। इसीलिए इस बार प्रशासन का नोटिस मिलते ही दुकानदारों ने खुद अपनी अवैध दुकानों को छोड़ दिया।
वास्तविकता यह हैं शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए अब पुलिस ने भी कमान संभाल ली है। जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए पहले ही चेतावनी दी थी। साथ ही पुलिस ने कहा हैं कि दोबारा फुटपाथों पर सामान रखा मिला तो कार्रवाई कराई जाएगी।दरअसल शहर की सड़कों के दोनों किनारों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बार-बार कब्जा कर लिया जाता है।
Post Views: 1