Home » पश्चिम बंगाल » पेयजल की मांग में ग्रामीणों ने किया सड़क अवरोध, कूचबिहार- अलीपुरद्वार राज्य मार्ग पर लगा जाम

पेयजल की मांग में ग्रामीणों ने किया सड़क अवरोध, कूचबिहार- अलीपुरद्वार राज्य मार्ग पर लगा जाम

कूचबिहार । पेयजल की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। कूचबिहार जिले के बनेश्वर ग्राम पंचायत के बरखाता गांव में ग्रामीणों के पथावरोध से यातायात पूरी तरह बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने बताया पिछले छह माह से. . .

कूचबिहार । पेयजल की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। कूचबिहार जिले के बनेश्वर ग्राम पंचायत के बरखाता गांव में ग्रामीणों के पथावरोध से यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
प्रदर्शनकारियों ने बताया पिछले छह माह से गांव में पेयजल की समस्या है। इस बारे में जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन से बार बार आवेदन करने के बावजूद समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है। यही कारण है कि वे लोग आज  कूचबिहार – अलीपुरद्वार राज्य मार्ग का अवरोध किया। इधर लंबे समय तक  सड़क जाम होने के कारण कूचबिहार- अलीपुरद्वार राज्य मार्ग पर भारी जाम की समस्या देखी  गयी । पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों ने अवरोध हटा लिया।