प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत अमेरिका के वॉशिंगटन में धूम धाम और भारत माता जी जय के साथ किया गया। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर विदेश मंत्रालय के कई अधिकारी पहुंचे थे। इसके अलावा, अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधु भी हवाईअड्डे पर मौजूद थे। इस दौरे में पीएम संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे साथ ही क्वाड देशों के नेताओं संग बैठक करेंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ग्लोबल कंपनियों क्वालकॉम, एडोब, फर्स्ट सोलर, जनरल एटॉमिक्स और ब्लैकस्टोन के CEO के साथ भी मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात भारत के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इतना ही नही पीएम अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में दोनो देश के नेता महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा कर सकते है जो आने वाले समय में दोनो देशों के लिए काफी फायदे मंद हो सकता है ।