Home » पश्चिम बंगाल » बंगाल में ‘मिनी लॉकडाउन’ 31 जनवरी तक बढ़ा, अब शादी में शामिल हो सकेंगे 200 लोग

बंगाल में ‘मिनी लॉकडाउन’ 31 जनवरी तक बढ़ा, अब शादी में शामिल हो सकेंगे 200 लोग

कोलकाता। कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा 15 जनवरी तक लगाई गई पाबंदियों को अब 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार ने कुछ छूट भी दी है। अब. . .

कोलकाता। कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा 15 जनवरी तक लगाई गई पाबंदियों को अब 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार ने कुछ छूट भी दी है। अब शादी में शामिल हो सकेंगे 200 लोग या हॉल व वेन्यू में बैठने की क्षमता फिफ्टी परसेंट तक हो सकेंगी। वहीं खुले मैदान में मेले के आयोजन को भी अनुमति दे दी गई है। सभी को इस दौरान कोविड प्रोटोकोल का पालन करना होगा।
इसके साथ ही पूर्व में जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। इस पहले जारी दिशा निर्देशों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित करने के आदेश जारी किया गया था।

Web Stories
 
क्रिसमस पार्टी पर दिखेंगी सबसे हटके, याद रखें ये बातें पेट की समस्याओं से राहत पाने के 7 घरेलू उपाय आंखों को जहरीली हवा से कैसे बचाएं? लंबी हाइट की लड़कियां करिश्मा तन्ना से लें फैशन टिप्स माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये आदतें