Home » पश्चिम बंगाल » बंगाल विभाजन की साजिश के खिलाफ एकजुट हुए कई संगठन, विरोध में खोला मोर्चा

बंगाल विभाजन की साजिश के खिलाफ एकजुट हुए कई संगठन, विरोध में खोला मोर्चा

सिलीगुड़ी । उत्तर बंगाल के विभाजन की साजिश को नाकाम करने के आह्वान के साथ विभिन्न बंगाली संगठन के सदस्यों ने धरना दिया । उत्तर बंगाल के बंटवारे और बंगाली की जगह हिंदी को थोपने के विरोध में आज बांग्ला. . .

सिलीगुड़ी । उत्तर बंगाल के विभाजन की साजिश को नाकाम करने के आह्वान के साथ विभिन्न बंगाली संगठन के सदस्यों ने धरना दिया । उत्तर बंगाल के बंटवारे और बंगाली की जगह हिंदी को थोपने के विरोध में आज बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओ कमिटी, आमरा बंगाली समेत विभिन्न बंगाली संगठन के सदस्य धरने में शामिल हुए। धरने में शामिल लोग बंगाल में बंगाली भाषा की जगह हिंदी थोपने का विरोध कर रहे थे। ये सभी आज सिलीगुड़ी में गाँधी मूर्ति के सामने धरने में शामिल हुए।
अमरा बंगाली के सचिव वासुदेव साहा ने कहा भारत में विभिन्न भाषाओं के लोग रहते हैं, इसलिए प्रत्येक राज्य में अपनी भाषा में बोलने और लिखने के अधिकार को कम करके आंका नहीं जाना चाहिए।

 

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन