Home » लेटेस्ट » बच्चों की आंखें बचाने के लिए नई टेक्नोलॉजी : स्क्रीन देखने से बिगड़ी आंखें? FDA ने लांच किया चश्मा जो बच्चों की नजर खराब होने से रोकेगा!

बच्चों की आंखें बचाने के लिए नई टेक्नोलॉजी : स्क्रीन देखने से बिगड़ी आंखें? FDA ने लांच किया चश्मा जो बच्चों की नजर खराब होने से रोकेगा!

ज्यादातर बच्चों को जिंदगी में कभी न कभी चश्मा लग ही जाता है। पहली बार चश्मा पहनना कई बच्चों के लिए बड़ी बात होती है। लेकिन क्या हो अगर यही चश्मा बच्चों की नजर खराब होने से रोकने में भी. . .

ज्यादातर बच्चों को जिंदगी में कभी न कभी चश्मा लग ही जाता है। पहली बार चश्मा पहनना कई बच्चों के लिए बड़ी बात होती है। लेकिन क्या हो अगर यही चश्मा बच्चों की नजर खराब होने से रोकने में भी मदद करे? अब यह संभव हो गया है। अमेरिका की FDA ने सितंबर में एक ऐसी नई चश्मे की टेक्नोलॉजी को मंजूरी दी है, जो बच्चों में बढ़ती मायोपिया (नजदीक की चीज साफ, दूर की धुंधली) को काफी हद तक धीमा कर सकती है। ये लेंस पहले यूरोप, एशिया और कई देशों में इस्तेमाल हो रहे थे, और अब अमेरिका में भी उपलब्ध हैं।

मायोपिया क्या है और क्यों बढ़ रहा है?

मायोपिया यानी दूर की चीज़ें साफ न दिखना। आजकल बच्चों में यह बहुत तेजी से बढ़ रहा है। वजह भी साफ है, ज्यादा समय तक स्क्रीन देखना, मोबाइल, टैब, टीवी, लंबा समय घर के अंदर रहना, आउटडोर गतिविधियों की कमी होना शामिल है।अमेरिका में ही 30 से 40% बच्चे हाई स्कूल तक पहुंचते-पहुंचते मायोपिया से प्रभावित हो जाते हैं। निकले हुए रिसर्च बताती है कि आने वाले सालों में यह समस्या और बढ़ेगी, खासकर शहरी बच्चों में।

ये नए चश्मे कैसे काम करते हैं?

इन नए चश्मों का नाम है Essilor Stellest lenses। FDA ने इन्हें खासतौर पर 6 से 12 साल के बच्चों के लिए मंजूरी दी है। कंपनी के अनुसार 2 साल तक लगाने पर बच्चों में मायोपिया बढ़ने की गति 70% तक धीमी हुई। आंख का आकार सामान्य से ज्यादा लंबा होने से रोका गया।

इन लेंसों में खास क्या है?

लेंस के अंदर 11 रिंग्स होती हैं जिनमें छोटे-छोटे डॉट्स बने होते हैं। ये डॉट्स रोशनी को ऐसे दिशा में मोड़ते हैं कि आंख की लम्बाई बढ़ने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। सीधे शब्दों में यह चश्मा सिर्फ नंबर ठीक नहीं करता, बल्कि नंबर बढ़ने की स्पीड भी कम करता है।

Web Stories
 
शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये चीजें ये लोग भूलकर भी न खाएं ग्वार फली सर्दियों में नहीं पड़ेंगे बीमार, घर पर ऐसे बनाएं शुद्ध च्यवनप्राश Boman Irani की 7 सुपरहिट फिल्में सर्दियों में कूल और स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स