Home » पश्चिम बंगाल » बड़ा हादसा टला : स्कूटी को टक्कर मारते हुए दुकान में घुसा ट्रक, मछुआरे ने भागकर बचाई जान

बड़ा हादसा टला : स्कूटी को टक्कर मारते हुए दुकान में घुसा ट्रक, मछुआरे ने भागकर बचाई जान

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बायपास पर आशीघर मोड़ से सटे इलाके में एक ट्रक ने नियत्रंण खोकर एक स्कूटी को टक्कर मार दिया। फिर सड़क किनारे लगी दुकानों को तोडता हुआ दीवार से जा टकराया। इस सड़क दुर्घटना में एक. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बायपास पर आशीघर मोड़ से सटे इलाके में एक ट्रक ने नियत्रंण खोकर एक स्कूटी को टक्कर मार दिया। फिर सड़क किनारे लगी दुकानों को तोडता हुआ दीवार से जा टकराया। इस सड़क दुर्घटना में एक राहगीर बाल-बाल बचा, जबकि सड़क के किनारे बैठा मछली बिक्रेता ने ट्रक को दुकान की ओर आता देख भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मौका देखकर ट्रक का चालक फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले ट्रक ने एक स्कूटर को टक्कर मारी और फिर आशीघर मोड़ पर स्थित टीवीएस शोरूम के पास मछली के दुकान को तोड़ डाला। मछुआरा रास्ते से कूद कर भाग गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर आशीघर आउट पोस्ट पुलिस मौके पर पहुंची। गाडी को हटाया और अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

 

 

Web Stories
 
किचन की उत्तर दिशा में ये चीजें रखने से हो सकते हैं कंगाल नए साल के पहले दिन इस स्त्रोत का पाठ करने से होगी तरक्की लोबिया की दाल खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां घनी आइब्रो के लिए आजमाएं ये इफेक्टिव उपाय रोजाना चिलगोजे खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे