Home » पश्चिम बंगाल » बड़ा हादसा होते-होते टला : पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन, एक हिस्सा टूट कर सड़क पर जा गिरा

बड़ा हादसा होते-होते टला : पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन, एक हिस्सा टूट कर सड़क पर जा गिरा

जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी रेलवे स्टेशन से सटे इलाके में गुरुवार शाम को मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया । अचानक हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। जानकरी के अनुसार शंटिंग के दौरान 6. . .

जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी रेलवे स्टेशन से सटे इलाके में गुरुवार शाम को मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया । अचानक हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। जानकरी के अनुसार शंटिंग के दौरान 6 बजे धूपगुड़ी स्टेशन के क्रासिंग गेट पर मालगाड़ी का इंजन अचानक पटरी से उतर गया।
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गाड़ी के डेट एंड का एक हिस्सा टूटकर रेलवे लाइन के किनारे सड़क पर गिरी। उस समय रेलवे लाइन खाली रहने के कारण रेलवे क्रासिंग पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अचानक हुई इस घटना में कई लोग मोटरसाइकिल से कूदकर भाग गए। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। टूटे इंजन को हटाने की कोशिश की जा रही है। पूरे घटनाक्रम की जांच रेलवे के अधिकारी कर रहे हैं।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन