मालदा। कालियाचक थाना क्षेत्र के भागलपुर स्टैंड इलाके में बुधवार देर रात बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी की पिटाई कर उसके 80 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया। सूत्रों के अनुसार पीड़ित व्यवसायी की पहचान 38 वर्षीय पीयूष कांति रबीदास के रूप में हुई है। वह कालियाचक थाने के भागलपुर इलाके का रहनेवाले है।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात वह कालियाचक इलाके में अपनी कपड़े की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान भागलपुर स्टैंड इलाके में तीन बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। उसे कथित तौर पर पीटा गया और उसके 60,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन छीन लिया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सड़क किनारे पड़ा देखा और गंभीर हालात में उसे श्रीरामपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत अधिक बिगड़ने पर देर रात उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया । कपड़ा व्यापारी ने कालियाचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।