डेस्क। भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया है कि जब पावरप्ले के दौरान ईशान उन्हें स्ट्राइक नहीं दे रहे थे, तो वह नाराज थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने परिस्थितियों को समझा।
सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा
मुकाबला जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मुझे नहीं पता ईशान ने दोपहर के लंच में क्या खाया था, लेकिन मैंने कभी किसी को 2 विकेट पर 6 रन से पावरप्ले के अंत तक 60 के आसपास पहुंचते हुए नहीं देखा। हम अपने बल्लेबाजों से यही चाहते हैं कि वे खुलकर खेलें। पावरप्ले में वह मुझे स्ट्राइक नहीं दे रहे थे, इस पर मैं थोड़ा नाराज था, लेकिन मैं बाद में हालात को समझ पाया।”
Post Views: 12