अलीपुरद्वार। बामनहाट जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गयी। घटना अलीपुरद्वार के वार्ड नंबर 13 के इटखोला इलाके में हुई। जानकारी मिली है कि आसपास कपड़े लाने के लिए लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। शव के दो टुकड़े हो गए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि वृद्धा का नाम ललिया पासवान (60) है। वह लाइन के बगल में वार्ड नंबर 13 के गुमटी में रहती थी। रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।