Home » पश्चिम बंगाल » बाल रोग विशेषज्ञ संजय दास पर हुआ हमला, रोगी के परिजनों पर आरोप

बाल रोग विशेषज्ञ संजय दास पर हुआ हमला, रोगी के परिजनों पर आरोप

अलीपुरद्वार। बीरपारा स्टेट जनरल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ संजय दास को बाल रोग वार्ड में एक मरीज को देखने के दौरान मरीज के रिश्तेदार द्वारा उन्हने प्रताड़ित करने और पीटने का आरोप लगा है। यह घटना बीरपारा स्टेट जनरल. . .

अलीपुरद्वार। बीरपारा स्टेट जनरल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ संजय दास को बाल रोग वार्ड में एक मरीज को देखने के दौरान मरीज के रिश्तेदार द्वारा उन्हने प्रताड़ित करने और पीटने का आरोप लगा है। यह घटना बीरपारा स्टेट जनरल अस्पताल में सोमवार की रात को घटित हुई।
बीरपारा स्टेट जनरल अस्पताल के अधीक्षक कौशिक घराई ने कहा कि “बाल रोग विशेषज्ञ कल शाम बाल रोग वार्ड में ड्यूटी पर थे। उस समय मिलने का समय नहीं था, लेकिन एक मरीज का परिवार बाल रोग वार्ड में था। उस समय बाल रोग विभाग में जब डॉक्टर ने परिजनों को जाने के लिए कहा तो मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। इस घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी। अधीक्षक ने कहा, “हम असुरक्षित महसूस करते हैं। हमने अस्पताल की सेवाओं को सामान्य रखा है लेकिन अगर दोषियों को कानून के अनुसार दंडित नहीं किया जाता है और गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो हम एक बड़े आंदोलन में शामिल होंगे और सेवाओं को बंद करने के लिए मजबूर होंगे। यह आवश्यक है।” बीरपारा पुलिस ने घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मंगलवार सुबह अलीपुरद्वार कोर्ट भेज दिया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन