Home » पश्चिम बंगाल » बिन्नागुड़ी चाय बागान में घुसा बाइसन, लोगों में दिखी दहशत

बिन्नागुड़ी चाय बागान में घुसा बाइसन, लोगों में दिखी दहशत

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिला स्थित बिन्नागुरी चाय बागान में सोमवार सुबह एक बाइसन जंगल से निकलकर चाय बागान इलाके में आ घुसा। स्थानीय लोगों ने बताया बाइसन रेती के जंगल से निकलकर आज सुबह बानरहाट चाय बागान के मोराघाट चाय बागान. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिला स्थित बिन्नागुरी चाय बागान में सोमवार सुबह एक बाइसन जंगल से निकलकर चाय बागान इलाके में आ घुसा।
स्थानीय लोगों ने बताया बाइसन रेती के जंगल से निकलकर आज सुबह बानरहाट चाय बागान के मोराघाट चाय बागान को पार कर रास्ता भटक कर बिन्नागुरी चाय बागान में जा धमका। खबर मिलते ही वन विभाग के बिन्नागुरी वाइल्ड लाइफ स्कॉयर्ड के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर बाइसन को वापस जंगल खदेड़ने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद बाइसन को रेती जंगल में वापस भेजा जा सक । बाइसन के जंगल लौटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।