सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा किया। गुरुवार को वह सुबह 10 बजे वहां गए। बीएसएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने बीएसएफ के कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने बीएसएफ के अधिकारियों से चर्चा की। बाद में उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र का भी दौरा किया। इस दिन पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह यात्रा यह जांचने के लिए है कि बीएसएफ के जवान सीमा क्षेत्र में कैसे काम कर रहे हैं और उन्हें कोई समस्या है या नहीं।
Post Views: 2