Home » दुनिया » बीच सड़क क्रैश हुआ प्लेन, हवा में थी फ्लाइट और खत्म हो गया ईंधन

बीच सड़क क्रैश हुआ प्लेन, हवा में थी फ्लाइट और खत्म हो गया ईंधन

नई दिल्ली। आसमान में उड़ती एक फ्लाइट का ईंधन खत्म हो गया, जब तक पायलट कुछ समझ पाता प्लेन आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और हवा से बातें करता मिनी प्लेन एकदम से जमीन की ओर गिरने लगा। आसपास खड़े. . .

नई दिल्ली। आसमान में उड़ती एक फ्लाइट का ईंधन खत्म हो गया, जब तक पायलट कुछ समझ पाता प्लेन आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और हवा से बातें करता मिनी प्लेन एकदम से जमीन की ओर गिरने लगा। आसपास खड़े लोग ये नजारा देखकर सहम गए। कुछ ही सेकेंड में प्लेन एक व्यस्त सड़क पर क्रैश कर गया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला अमेरिका के फ्लोरिडा है, जहां ऑरलैंडोशहर में एक मिनी प्लेन क्रैश हो गया। ये प्लेन क्रैश होकर एक व्यस्त सड़क पर गिरा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। पायलट को भी मामूली चोटें आई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक विमान ऑरलैंडो के आसमान में उड़ान भर रहा था। तभी उसका ईंधन खत्म हो गया। जब तक पायलट का ध्यान उस पर जाता विमान नीचे गिरने लगा। देखते ही देखते ये प्लेन बीच सड़क पर आकर क्रैश हो गया। इसी दौरान कार सवार एक शख्स ने इस घटना वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्लेन हवा में गोते लगाते हुए सड़क पर गिरता है। हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया। पायलट ने स्वीकार किया है कि वह विमान के खराब रेडियो को ठीक करने में इतना व्यस्त था कि उसे पता ही नहीं चला कि उसका ईंधन खत्म हो गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
वहीं, आसपास रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्हें तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। लगा जैसे कोई ब्लास्ट हुआ है।लेकिन बाद में पता चला एक मिनी प्लेन घर के बगल में क्रैश कर गया है। गनीमत रही कि ये किसी के घर पर नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Web Stories
 
सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज