मुंबई। बॉलीवुड की लगातार फ्लॉप फिल्में…बायकॉट ट्रेंड…सोशल मीडिया पर वायरल होते रणबीर कपूर के पुराने बयानों की बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की उम्मीद पर खरे उतरते हुए ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की है। जी हां, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही ओपनिंग डे पर यह रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यहां देखिए रणबीर की अन्य फिल्मों का कलेक्शन…
संजू
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ रणबीर कपूर के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म मानी जाती है। संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणबीर ने अपनी एक्टिंग से धमाल मचा दिया था। वह इस फिल्म में हूबहू संजय दत्त की तरह लग रहे थे, जिस वजह से फैंस ने भी इस फिल्म को खूब पसंद किया। रणबीर कपूर की इस फिल्म ने पहले ही दिन 34.75 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी और उसकी कुल कमाई 342.53 करोड़ रुपये रही थी।
बेशर्म
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फिल्म ‘बेशर्म’ है, जो बेशक फ्लॉप रही थी। लेकिन इस फिल्म की पहले दिन की कमाई ने तहलका मचा दिया था। साल 2013 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की इस फिल्म ने पहले ही दिन 21.56 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म का कलेक्शन गिरता गया। ‘बेशर्म’ का कुल बजट 83 करोड़ था लेकिन इस फिल्म का टोटल कलेक्शन सिर्फ 59.79 करोड़ रहा था।
यह जवानी है दीवानी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘यह जवानी है दीवानी’ फैंस की ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में से एक है। फिल्म में रणबीर और दीपिका की केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया था और इसके गानों ने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया था। इस फिल्म ने अपने पहले दिन पर 19.45 करोड़ की शानदार कमाई की थी। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन भी धांसू रहा था।
ऐ दिल है मुश्किल
फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अनुष्का शेट्टी और ऐश्वर्या राय के साथ रणबीर कपूर की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी। यही कारण था कि फिल्म को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली थी। जी हां, फिल्म ने पहले ही दिन 13.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
तमाशा
एक समय था जब बड़े पर्दे पर दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी धमाल मचाया करती थी। लेकिन फिल्म ‘तमाशा’ में दोनों की जोड़ी कमाल नहीं दिखा पाई और फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर मात्र 10.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
ऐसी रहा रणबीर कपूर की फिल्मों के ओपनिंग डे का कलेक्शन
फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन
ब्रह्मास्त्र- 36 करोड़ रुपये
संजू -34.75 करोड़ रुपये
बेशर्म -21.56 करोड़ रुपये
यह जवानी है दीवानी -19.45 करोड़ रुपये
ऐ दिल है मुश्किल-13.30 करोड़ रुपये
तमाशा-10.94 करोड़ रुपये
Comments are closed.