Home » राजनीति » ब्लॉक कमेटी का ऐलान के साथ ही तृणमूल में फिर शुरू हुई गुटबाजी,  कमेटी बदलने की मांग में अंदोलन की चेतावनी 

ब्लॉक कमेटी का ऐलान के साथ ही तृणमूल में फिर शुरू हुई गुटबाजी,  कमेटी बदलने की मांग में अंदोलन की चेतावनी 

कूचबिहार । तृणमूल कांग्रेस की ब्लॉक कमेटी का ऐलान होते ही तृणमूल में आंतरिक कलह फिर से सामने आ गया है। ब्लॉक कमेटी में जगह नहीं मिलने पर माथाभंगा के शिकारपुर इलाके में तृणमूल के पार्टी कार्यालय पर ताला लगाने. . .

कूचबिहार । तृणमूल कांग्रेस की ब्लॉक कमेटी का ऐलान होते ही तृणमूल में आंतरिक कलह फिर से सामने आ गया है।  ब्लॉक कमेटी में जगह नहीं मिलने पर माथाभंगा के शिकारपुर इलाके में तृणमूल के पार्टी कार्यालय पर ताला लगाने का आरोप माथाभंगा वन ए ब्लॉक के तृणमूल यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कामाल  हुसैन पर लगा है।
दूसरी ओर कामाल हुसैन का दावा है पार्टी के अध्यक्ष  ने पैसे के बदले ब्लॉक कमेटी अंचल कमेटी की घोषणा की है। वे लोग इस कमेटी को स्वीकार नहीं करेंगे। कामाल  हुसैन ने कमेटी बदलने की मांग को लेकर माथाभंगा वन ए ब्लॉक इलाके  में आंदोलन की चेतावनी दी है .

Web Stories
 
खाने में जरूर शामिल करें लहसुन, मिलेंगे ये फायदे रात में नाभि में सरसों की दो बूंद डालने से होंगे ये फायदे हाई यूरिक एसिड की कैसे करें पहचान? ग्लैमरस लुक के लिए Rubina के इन लुक्स को करें रीक्रिएट अपनी गट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए पिएं ये जूस