Home » खेल » भारतीय मूल के रचिन रवींद्र ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में जड़ा सबसे तेज शतक

भारतीय मूल के रचिन रवींद्र ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में जड़ा सबसे तेज शतक

ई दिल्लीP। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने. . .

ई दिल्लीP। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। इस शतक के साथ रवींद्र ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
रवींद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और चार सिक्स की मदद से मात्र 82 गेंद पर पूरा अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वे न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने इसी मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। कॉन्वे ने अपना शतक 83 गेंद में पूरा किया था।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है और इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए उनके पूर्व कप्तान जो रूट ने 86 गेंद पर चार चौके और एक सिक्स की मदद से 77 रनों की पारी खेली थी। जवाब में कीवी टीम ने 31 ओवर में एक विकेट खोकर 212 रन बना लिए हैं।
भारत से रखते हैं ताल्लुक
वैसे नाम से ही आपको अंदाजा हो गया होगा कि रचिन भारत से कोई न कोई रिश्ता तो जरूर रखते हैं। दरअसल, रवींद्र का जन्म न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में भारतीय मूल के रवि कृष्णमूर्ति और दीपा कृष्णमूर्ति के घर हुआ था। उनके पिता रवि एक सॉफ्टवेयर सिस्टम आर्किटेक्ट हैं और उन्होंने हट हॉक्स क्लब की स्थापना की थी। 1990 के दशक में वह बेंगलुरु से न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए। रचिन के पिता एक बहुत बड़े क्रिकेट प्रशंसक थे। यह इस बात से पता चलता है कि कैसे उन्होंने अपने बेटे का नाम दो महानतम भारतीय बल्लेबाजों राहुल द्रविड़ का ‘र’ और सचिन तेंदुलकर की ‘चिन’ लेते हुए रखा।
ऐसे हुई क्रिकेट में शुरूआत
रचिन रवींद्र ने साल 2021 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इससे पहले उन्हें न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम में चुना गया। उन्होंने साल 2016 और 2018 में अंडर-19 विश्व कप खेला। रवींद्र ने न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में सभी को प्रभावित करते हुए साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। इसके बाद से अब तक उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 3 टेस्ट, 12 वनडे और 18 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले और गेंद दोनों कमाल का प्रदर्शन किया है।