Home » क्राइम » भारत नेपाल सीमा पानीटंकी से अवैध नशीली दवाओं के साथ 1 युवक गिरफ्तार

भारत नेपाल सीमा पानीटंकी से अवैध नशीली दवाओं के साथ 1 युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। खोरीबाड़ी थाने के पानीटंकी चौकी की पुलिस की कार्रवाई में नशीली दवाओं के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम चंदन बर्मन है. आरोपी पानीटंकी के हबलदार बस्ती का रहने वाला है. मालूम हो कि गुप्त. . .

सिलीगुड़ी। खोरीबाड़ी थाने के पानीटंकी चौकी की पुलिस की कार्रवाई में नशीली दवाओं के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम चंदन बर्मन है. आरोपी पानीटंकी के हबलदार बस्ती का रहने वाला है.
मालूम हो कि गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पानीटंकी चौकी की पुलिस ने पानीटंकी रेलवे फाटक इलाके से एक चारपहिया वाहन को जब्त किया. वाहन की तलाशी लेने पर 132 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसमें एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद नशीली दवाओं का बाजार मूल्य करीब लाखों रुपये है. गिरफ्तार युवक को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Trending Now

 

Photos

Videos

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़