भारत-श्रीलंका सीरीज : संजू सैमसन और ईशान किशन की हो सकती है टी-20 में वापसी, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!
यूनिवर्स टीवी डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच अगले महीने तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों का सीरीज खेला जाना है। श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर इस महीने के अंत तक पहुंच सकती है। वहीं इस सीरीज के लिए वनडे और टी-20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हार झेलने के बाद भारतीय टीम की कोशिश वापसी करने पर होगी।
भारत को जिताया था वर्ल्ड कप फिर भी रहा अनसोल्ड यह मैच विनर खिलाड़ी, टूटा दिल, आंखें हुई नमभारत को जिताया था वर्ल्ड कप फिर भी रहा अनसोल्ड यह मैच विनर खिलाड़ी, टूटा दिल, आंखें हुई नम
किशन और सैमसन की वापसी तय
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन और ईशान किशन की वापसी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है। वहीं वनडे सीरीज में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की वापसी तय मानी जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा।
केएल राहुल नहीं होंगे सीरीज का हिस्सा
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी कर फॉर्म हासिल कर लिया है। ऐसे में वनडे सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है। वर्ल्ड कप के लिहाज से भी भारतीय टीम का सही चयन करना सिलेक्टर्स के लिए बेहद जरूरी है। केएल राहुल भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसी खबरें है कि केएल राहुल अपनी शादी के लिए बीसीसीआई से छुट्टी लेंगे।
भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा।
दूसरा टी-20 मैच 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
सीरज का आखिरी मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएग।
वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएग।
दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएग।
सीरज का आखिरी मैच 15 जनवरी को केरल के तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ संभावित टी-20 टीम
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान),संजू सैमसन (विकेटकीपर) , वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अक्षर पटेल।
Comments are closed.