Home » पश्चिम बंगाल » ‘भोरेर आलो’ में पर्यटक उठा सकेंगे ई-रिक्शा, साइकिल व टेंट का लुत्फ़

‘भोरेर आलो’ में पर्यटक उठा सकेंगे ई-रिक्शा, साइकिल व टेंट का लुत्फ़

सिलीगुड़ी । उत्तर बंगाल के गाजोलडोबा को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर पहचान दिलाने के लिए ममता सरकार खासा जोर दे रही है। इसी कड़ी में गाजलडोबा स्थित ‘भोरेर आलो’ पर्यटन केंद्र में पर्यटकों के लिए कई नई सुविधाएँ शुरू. . .

सिलीगुड़ी । उत्तर बंगाल के गाजोलडोबा को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर पहचान दिलाने के लिए ममता सरकार खासा जोर दे रही है। इसी कड़ी में गाजलडोबा स्थित ‘भोरेर आलो’ पर्यटन केंद्र में पर्यटकों के लिए कई नई सुविधाएँ शुरू की गयी है। जलपाईगुड़ी के डीएम मौमिता गोदारा बसु और राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने आज इन सेवाओं का का शुभारंभ किया।
आज से पर्यटकों के लिए 1 ई-रिक्शा, 6 साइकिल और टेंट (तम्बू ) की सुविधा का आगा किया गया है। इस अवसर पर राजगंज के विधायक खगेश्वर रॉय ने कहा कि ‘भोरेर आलो ‘ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यहाँ पर्यटकों के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं हैं। कॉटेज से शुरू होकर बोटिंग समेत विभिन्न सुविधाएं पर्यटकों को मुहैया कराई जाती है। आज कुछ नई सेवाएं शुरू की गई हैं जहां पर्यटक ई-रिक्शा से जंगल के कुछ हिस्सों की सैर कर सकते हैं।
गाजलडोबा पाखीवितान से शुरू होकर देवी चौधुरानी और भबानी पाठक के मंदिर तक फैला है। आज से ई-रिक्शा, साइकिल सवारी और रात्रि टेंट सेवा शुरू होने से पर्यटकों को काफी सुविधा होगी। कार्यक्रम में गाजलडोबा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और जलपाईगुड़ी के डीएम मौमिता गोदारा बसु, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय और जलपाईगुड़ी जिला परिषद अध्यक्ष उत्तरा बर्मन भी उपस्थित थे।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन