Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » शिक्षा » माध्यमिक परीक्षा : कौशिकी पूरे राज्य में लड़कियों में टॉपर, चाहती है डॉक्टर बनना

माध्यमिक परीक्षा : कौशिकी पूरे राज्य में लड़कियों में टॉपर, चाहती है डॉक्टर बनना

मालदा। माध्यमिक परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के बाद एक बार फिर से मालदा जिले की जयजयकार रही है । इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में मालदा के गाजोल प्रखंड की छात्रा कौशिकी सरकार ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया। वह. . .

मालदा। माध्यमिक परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के बाद एक बार फिर से मालदा जिले की जयजयकार रही है । इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में मालदा के गाजोल प्रखंड की छात्रा कौशिकी सरकार ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया। वह आदर्शवाणी एकेडमी स्कूल की छात्रा हैं। उसका कुल प्राप्तांक 692 है। वहीं, कौशिकी पूरे राज्य में लड़कियों में टॉपर रही है।
वहीँ मालदा के रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यामंदिर के छात्र अभिषेक गुप्ता ने राज्य में चौथा स्थान हासिल किया। उसका प्राप्तांक 690 है। उसी स्कूल के छात्र शुभजीत विश्वास ने माध्यमिक में दसवां स्थान हासिल किया है। उसका कुल अंक 684 है। इसके अलावा, कालियाचक के बेदाराबाद हाई स्कूल के छात्र फैज मसूद ने 684 अंक प्राप्त किए और इस बार माध्यमिक ने राज्य में दंसवा स्थान हासिल किया है। माध्यमिक परीक्षा में राज्य में दूसरे नंबर की छात्रा कौशिकी सरकार ने 700 में से 692 अंक हासिल कर सभी को चौका दिया। उसे बंगाली में 99, अंग्रेजी में 98, गणित में 100, भौतिकी में 100, जीवन विज्ञान में 100, इतिहास में 96 और भूगोल में 99 अंक मिले हैं।
कौशिकी सरकार के पिता मृणाल सरकार और मां चंद्रिका सरकार दोनों सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। गाजोल थाने के बिधानपल्ली क्षेत्र निवासी कौशिकी सरकार के माध्यमिक परीक्षा में पूरे राज्य में दूसरा स्थान हासिल करने की खबर फैलते ही आज सुबह से उसके घर में लोगों के बधाई देने का सिलसिला जारी है। उसके स्कूल के शिक्षकों ने भी घर आकर उसे बधाई दी।
कौशिकी सरकार ने कहा कि उसकी पढ़ाई के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं थी। जब भी उसका मन होता वह किताब लेकर पढ़ने बैठ जाती । कौशिकी को टीवी पर कार्टून और गाने सुनना बहुत पसंद है। दूसरी ओर उसने भविष्य में वह ज्वाइन एंट्रेंस एग्जामिनेशन के साथ मेडिसिन की पढ़ाई करने की इच्छा जाहिर की है। कौशिकी सरकार का भविष्य में डॉक्टर बनने का सपना है।

Trending Now

माध्यमिक परीक्षा : कौशिकी पूरे राज्य में लड़कियों में टॉपर, चाहती है डॉक्टर बनना में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़