Home » महाराष्ट्र » मायानगरी को मिलेगी ट्रैफिक जाम से मुक्ति : मुंबई में बनेगा ‘पाताल लोक’, सीएम फडणवीस ने किया अंडरग्राउंड टनल का एलान

मायानगरी को मिलेगी ट्रैफिक जाम से मुक्ति : मुंबई में बनेगा ‘पाताल लोक’, सीएम फडणवीस ने किया अंडरग्राउंड टनल का एलान

मुंबई। मुंबई में ट्रैफिक जाम की समस्या से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। खासकर बरसात के समय मुंबई की सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। मगर, अब महाराष्ट्र. . .

मुंबई। मुंबई में ट्रैफिक जाम की समस्या से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। खासकर बरसात के समय मुंबई की सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। मगर, अब महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई को जाम से छुटकारा दिलाने का रोडमैप तैयार कर लिया है।
महाराष्ट्र सरकार अगले 7 सालों में मुंबई को नई अंडरग्राउंड टनल की सौगात देने वाली है। यह टनल बांद्रा सी लिंक से लेकर बीकेसी और मुंबई एयरपोर्ट जैसी अहम जगहों को आपस में जोड़ेगी। इससे मुंबई की औसत स्पीड 15-20 किलोमीटर से बढ़कर 80 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी।

CM फडणवीस ने की घोषणा

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अनुसार, “हम पाताल लोक बना रहे हैं, जो अंडरग्राउंड टनलों का जाल होगा और यह मुंबई की ट्रैफिक जाम की समस्या का निपटारा करेगा।” सीएम का कहना है कि मुंबई का 60 प्रतिशत ट्रैफिक पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे से आता है। ऐसे में वैकल्पिक रूट के बिना ट्रैफिक जाम की समस्या को नहीं सुलझाया जा सकता है।
सीएम फडणवीस ने कहा- बांद्रा सी लिंक से एक टनल बनाई जाएगी, जो बीकेसी को जोड़ेगी और दूसरी टनल मुंबई एयरपोर्ट की तरफ जाएगी। इससे बीकेसी पर जाम नहीं लगेगा और लोग कम से कम समय में मुंबई एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे।

कब तक पूरा होगा प्रोजेक्ट?

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अनुसार, टनल का यह काम अगले सात साल में पूरा होने की उम्मीद है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो 2032 तक मुंबई को ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
यही नहीं, सीएम फडणवीस ने मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों को मेट्रो में तब्दील करने की बात कही है। उनका कहना है, “ट्रेन सेवा मेट्रो की तरह काम करेगी और इसके लिए किराए में भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी।”

Web Stories
 
विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सर्दियों में भी खिल उठेगा चेहरा, लगाएं गुलाब जल टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स