Home » पश्चिम बंगाल » मालदा के कालियाचक में मतदान के दौरान चली गोलियां, मतदान कर्मी भागे

मालदा के कालियाचक में मतदान के दौरान चली गोलियां, मतदान कर्मी भागे

मालदा। मालदा में कालियाचक का नवदा यदूपुर तृणमूल व कांग्रेस के बीच झड़प उत्तेजित हो गया। बकुल शेख के भाई राजू शेख ने हथियार के बल पर बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की। उस समय कांग्रेस ने विरोध किया।. . .

मालदा। मालदा में कालियाचक का नवदा यदूपुर तृणमूल व कांग्रेस के बीच झड़प उत्तेजित हो गया। बकुल शेख के भाई राजू शेख ने हथियार के बल पर बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की। उस समय कांग्रेस ने विरोध किया। कथित तौर पर गोलियां चल रही है। राहुल शेख नामक युवक घायल हो गया। उसे = मलादा मेडिकल भेजा गया। उस समय नवदा यदूपुर के कलीमुद्दीन प्राइमरी स्कूल के मतदान कर्मी घबराकर बूथ से भागने की कोशिश करने लगे। कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें पकड़कर कर वापस बूथ पर ले गये। सड़क पर बांस से लड़ाई हो रही है। पुलिस पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप लग रहा है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन