Home » पश्चिम बंगाल » मालदा के पुकुरिया इलाके में पुनर्मतदान में भी अशांति, उपद्रवियों ने बूथ पर बमबारी कर कब्जा करने की कोशिश की

मालदा के पुकुरिया इलाके में पुनर्मतदान में भी अशांति, उपद्रवियों ने बूथ पर बमबारी कर कब्जा करने की कोशिश की

मालदा । मालदा के पुकुरिया इलाके में पुनर्मतदान में भी अशांति की तस्वीरें देखने को मिली। रतुआ ब्लॉक के भरतपुर क्षेत्र के बकुलपुर के बूथ नंबर 23 पर सुबह से ही तृणमूल आश्रित बदमाशों के खिलाफ अशांति फैलाने की शिकायत. . .

मालदा । मालदा के पुकुरिया इलाके में पुनर्मतदान में भी अशांति की तस्वीरें देखने को मिली। रतुआ ब्लॉक के भरतपुर क्षेत्र के बकुलपुर के बूथ नंबर 23 पर सुबह से ही तृणमूल आश्रित बदमाशों के खिलाफ अशांति फैलाने की शिकायत की जा रही है। घटना से मतदाता भयभीत हैं। खबर पाकर एक बड़ा केंद्रीय बल उस स्कूल में पहुंचा। इस वक्त रूट का मार्च चल रहा है। फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। विपक्ष का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित उपद्रवियों ने बूथ पर बमबारी कर कब्जा करने की कोशिश की हैं।

Web Stories
 
साल 2026 में इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत सुबह खाली पेट चाय पीने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान दोमुंहे बालों से राहत के लिए लगाएं यह पानी रोजाना काले कपड़े पहनने से क्या होता है? गिलोय का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां