Home » पश्चिम बंगाल » मालदा में दुःखद हदसा : ट्रक से कुचलकर गृहिणी की मौत, पति -बच्चे घायल, सड़क जाम

मालदा में दुःखद हदसा : ट्रक से कुचलकर गृहिणी की मौत, पति -बच्चे घायल, सड़क जाम

मालदा l ट्रक से कुचलकर एक गृहिणी की मौत हो गई। शुक्रवार को संबलपुर के मालदा के रतुआ दो ब्लॉक के डंगा मोड़ इलाके में इस घटना से काफी सनसनी मच गई। ट्रक और बाइक की टक्कर के कारण हादसा. . .

मालदा l ट्रक से कुचलकर एक गृहिणी की मौत हो गई। शुक्रवार को संबलपुर के मालदा के रतुआ दो ब्लॉक के डंगा मोड़ इलाके में इस घटना से काफी सनसनी मच गई। ट्रक और बाइक की टक्कर के कारण हादसा हुआ। घटना के बाद कुमारगंज नौगामा स्टेट हाईवे पर यातायात ठप हो गया। पुखुरिया थाने की पुलिस तुरंत पहुंची और ट्रक और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृत गृहिणी का नाम रेणुका बीबी है। घटना में मोटरसाइकिल पर सवार उनके पति मजम्मिल ओके गंभीर रूप से घायल हो गए और एक बच्चे का इलाज अराडांगा अस्पताल में चल रहा है। वे संबलपुर क्षेत्र के रामचन्द्रपुर इलाके के रहने वाले हैं। कोरे मोटरसाइकिल से रुतुआ के चांदमुनि में एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। एक ट्रक को ओवरटेक करते समय एक मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। घटना में मोटर साइकिल पर सवार सभी सड़क पर गिर पड़े । तभी ट्रक का पहिया गृहिणी के ऊपर से गुजर गया।. स्थानीय लोगों की मदद से घायल पति और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुखुरिया थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव को बरामद कर यातायात सामान्य कराया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन