मालदा। महाराष्ट्र के पुणे से बरामद की गई मालदा के हरिश्चंद्रपुर से लापता एक युवती। आरोप है कि करीब डेढ़ महीने पहले समसी इलाके के पांच युवकों ने उसका अपहरण किया था। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने युवती के मोबाइल को जब ट्रैक किया तो उसका लोकेशन पुणे में मिला। इसके बाद कुमेदपुर फाड़ी के एएसआई राजीव पाल पुणे पहुंचे और युवती को बरामद किया। साथ ही अपहर्ता को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम रविउल हक है। वह चांचल के पूर्व दुर्गापुर इलाके का रहने वाला है। आरोप है जब युवती बैंक से पैसे निकालने गई थी, तभी उन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। डेढ़ माह पुलिस की तत्परता से युवती की बरामदगी से उसके परिजन बेहद खुश हैं।
युवती के परिजनों ने बताया कि युवती का घर हरिश्चंद्रपुर-2 के इस्लामपुर पंचायत के चांदपुर इलाके में है। 6 नवंबर 2021 को खोपाकठी इलाके के एक बैंक गई थी और पैसा निकाल कर घर लौट रही थी। इसी दौरान निर्जन रास्ते में पांच बाइक सवारों ने उसका रास्ता रोका। उसका आरोप है कि उन्होंने उसके रुपए छीन लिए और उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया। साथ ही उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और चिल्लाने पर हत्या की भी धमकी दी गई। उसने बताया कि पहले उसे इलाके के एक जंगल में रखा गया। इसके बाद पुणे ले जाया गया। युवती ने बताया कि वह अपहर्ता युवकों को पहचानती नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
युवती ने बताया कि उसने जब पूछा कि उसे कहां ले जाया जा रहा है तो उन्होंने खुद को गुंडा बताया और कहा कि वे युवती से शादी करेंगे। उसने इसका प्रतिवाद किया तो उन्होंने चाकू दिखाकर उसे चुप कर दिया।
हरिश्चंद्र पुर थाना के आईसी संजय कुमार दास ने बताया कि घटना से जुड़े अन्य युवकों की तलाश जारी है। युवती की दीदी ने बताया कि बहन के घर लौटने से वे बेहद खुश हैं। पुलिस की तत्परता से यह संभव हो पाया। उसे काफी तलाशने के बाद वह नहीं मिली है, उसका अपहरण किया गया था, हमें पता ही नहीं था। हमारी मांग है कि आरोपियों को कठोर दंड दिया जाय।
बता दें कि हरियाणा से अपहृत एक किशोरी को भी पुलिस ने बरामद किया है। इसके पहले भी विभिन्न राज्यों से अपहृत किशोरियों को बरामद किया है। पुलिस की तत्परता से अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। स्थानीय लोग चांदपुर से अपहृत युवती की बरामदगी को पुलिस की बड़ी सफलता मान रहे हैं।