Home » पश्चिम बंगाल » मालबाजार में पसरा हुआ है मातम, विसर्जन के दौरान आठ लोगों की मौत के बाद अभी भी जारी है राहत और बचाव कार्य

मालबाजार में पसरा हुआ है मातम, विसर्जन के दौरान आठ लोगों की मौत के बाद अभी भी जारी है राहत और बचाव कार्य

मालबाजार । जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार में विजयदशमी की रात विसर्जन के दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई अब भी लापता बताये जा रहे हैं। इस हादसे के बाद मालबाजार में. . .

मालबाजार । जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार में विजयदशमी की रात  विसर्जन के दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई अब भी लापता बताये जा रहे हैं। इस हादसे के बाद मालबाजार में मातम पसरा हुआ है।
बताया जाता है अचानक पहाड़ से आने वाले नदी के पानी से माल नदी का  जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान  माँ दुर्गा की  प्रतिमा का विसर्जन करने नदी में उतरे कई लोग व वाहन नदी में बह गए।
सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस कर्मी  मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिए। प्रशासन की पहल पर जेसीबी को नदी में उतारकर बचाव कार्य शुरू किया गया। जलपाईगुड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्ता ने बताया कि मालबाजार के माल नदी पर विसर्जन घाट से  आठ शव बरामद किए गए। इस बीच, एनडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, जिला पुलिस आपदा प्रतिक्रिया दल और स्थानीय नागरिक बचाव अभियान चला रहे हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटना के बाद  विजयादशमी के दिन पूरे उत्तर बंगाल में शोक की लहर है।