Home » पश्चिम बंगाल » मिरिक में युवक का शव मिलने से फ़ैली सनसनी, नदी से किया गया बरामद

मिरिक में युवक का शव मिलने से फ़ैली सनसनी, नदी से किया गया बरामद

दार्जिलिंग (मिरिक) : मिरिक महकमा अंतर्गत तराई के पानीघाटा से 5 किमी नीचे नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की शिनाख्त बेलगाछी टी फार्म निवासी सागर नागोशिया के रूप में की गयी है। घटना के प्रकाश. . .

दार्जिलिंग (मिरिक) : मिरिक महकमा अंतर्गत तराई के पानीघाटा से 5 किमी नीचे नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया।  मृतक की शिनाख्त बेलगाछी टी फार्म निवासी सागर नागोशिया के रूप में की गयी है।  घटना के प्रकाश में आने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। शव मिलने की खबर फैलते ही आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे।  पुलिस भी मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरूकर दी है।