Home » पश्चिम बंगाल » मूसलाधार बारिश से जलपाईगुड़ी के कई इलाके हुए जलमग्न

मूसलाधार बारिश से जलपाईगुड़ी के कई इलाके हुए जलमग्न

जलपाईगुड़ी। सोमवार सुबह से लगातार बारिश होने से कारण जलपाईगुड़ी के कई इलाके जलमग्न हो गए है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, डुआर्स सहित जलपाईगुड़ी जिले के. . .

जलपाईगुड़ी। सोमवार सुबह से लगातार बारिश होने से कारण जलपाईगुड़ी के कई इलाके जलमग्न हो गए है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, डुआर्स सहित जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न हिस्सों में सोमवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। कहीं पर छिटपुट तो कहीं मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है।
आशंका जताई जा रही हैं कि अगर दिनभर इसी तरह बारिश होती रही तो तीस्ता और जलढाका समेत विभिन्न नदियों में जलस्तर बढ़ सकता हैं। मगर सोमबार सुबह से हो रही बारिश के कारण जलपाईगुड़ी नगर पालिका के कई वार्ड जलमग्न हो गए हैं।

Web Stories
 
50 की उम्र के बाद भी हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये आदतें नहाने के पानी में ये चीजें मिलाने से होगी दिन-रात तरक्की पौष पूर्णिमा पर ये काम करने से आएंगे अच्छे दिन इन बीमारियों से राहत के लिए जरूर खाएं काली हल्दी चेहरे पर आलू का रस लगाने से क्या होता है?