Home » पश्चिम बंगाल » रात में गांव में दिखा अजगर, टॉर्च से लोगों ने ढूंढ कर पकड़ा  

रात में गांव में दिखा अजगर, टॉर्च से लोगों ने ढूंढ कर पकड़ा  

कूचबिहार । मेखलीगंज के कांगराटली इलाके से कल देर रात एक विशालकाय अजगर बरामद किया गया है। दरअसल सोमवार देर रात मेखलीगंज के बागडकरा फुलकदबरी ग्राम पंचायत के कांगराटली मोड़ इलाके में कुछ लोगों ने अजगर को देखा । इसके. . .

कूचबिहार । मेखलीगंज के कांगराटली इलाके से कल देर रात एक विशालकाय अजगर बरामद किया गया है। दरअसल सोमवार देर रात  मेखलीगंज के बागडकरा फुलकदबरी ग्राम पंचायत के कांगराटली मोड़ इलाके में कुछ लोगों ने अजगर को  देखा । इसके बाद लोगों ने अजगर को पकड़ने  का अभियान शुरू हो गया । इलाके  के लोग  टार्च की रोशनी से  सांप की तलाशी शुरू कर दी । काफी मशक्क्त के बाद अजगर को पकड़ा जा सका।
घटना की सूचना मिलने पर कुचलीबाड़ी थाने से वन विभाग के कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंचे। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि अजगर को घने  जंगल में छोड़ा जाएगा।