Home » पश्चिम बंगाल » रायगंज नगरपालिका की ओर से मनाया गया मृत्युंजयी शहीद दिवस, शहीद वीर सपूत विनय, बादल और दिनेश को दी गयी श्रद्धांजलि

रायगंज नगरपालिका की ओर से मनाया गया मृत्युंजयी शहीद दिवस, शहीद वीर सपूत विनय, बादल और दिनेश को दी गयी श्रद्धांजलि

रायगंज। रायगंज नगरपालिका प्रशासन की तरफ से आज मृत्युंजयी शहीद दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है कि इसी दिन ब्रिटिश शासन के दौरान कोलकाता में राइटर्स बिल्डिंग पर कब्जा करने के संघर्ष में भारत माता के तीन वीर सपूत विनय, बादल. . .

रायगंज। रायगंज नगरपालिका प्रशासन की तरफ से आज मृत्युंजयी शहीद दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है कि इसी दिन ब्रिटिश शासन के दौरान कोलकाता में राइटर्स बिल्डिंग पर कब्जा करने के संघर्ष में भारत माता के तीन वीर सपूत विनय, बादल और दिनेश शहीद हो गए थे। देश की आजादी के बाद भारत के ज्यादातर लोग इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं। गुरुवार को रायगंज नगरपालिका  के अधिकारियों ने रायगंज शहर के बीबीडी चौराहे पर स्थित विनय-बादल-दिनेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
रायगंज नगरपालिका में शहीद दिवस के कार्यक्रम पर रायगंज नगरपालिका प्रशासक संदीप विश्वास, प्रशासकीय मंडल सदस्य सदन बर्मन, नगरपालिका समन्वयक बरुण बंदोपाध्याय, रतन मजूमदार, चैताली घोष व रायगंज व्यापारी संघ के महासचिव अतनु बंधु लाहिड़ी उपस्थित थे।

Web Stories
 
ज्यादा लाल मिर्च खाने से शरीर को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए शहद नए साल के पहले दिन ये काम करने से घर में हो सकता है नकारात्मक ऊर्जा का वास पौष पुत्रदा एकादशी के दिन इन चीजों का दान करने से हो सकते हैं कंगाल फैटी लिवर में न पिएं ये ड्रिंक्स, बिगड़ सकती है सेहत