Home » देश » रॉकेट हमले में मारी गई केरल की महिला के परिवार का खर्च उठाये गा इजरायल

रॉकेट हमले में मारी गई केरल की महिला के परिवार का खर्च उठाये गा इजरायल

इजरायल ने रॉकेट हमले में मारी गई केरल की महिला सौम्या संतोष के परिवार का खर्च उठाने का फैसला किया है। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान हमास की ओर से दागे गए रॉकेट की चपेट. . .

इजरायल ने रॉकेट हमले में मारी गई केरल की महिला सौम्या संतोष के परिवार का खर्च उठाने का फैसला किया है। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान हमास की ओर से दागे गए रॉकेट की चपेट में आने से सौम्या की मौत हो गई थी। सौम्या मूल रूप से केरल में इडुक्की जिले की रहने वाली थीं।

भारत में इजरायल की उप उच्चायुक्त रॉनी येदिदिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए यह कहा कि सौम्या के परिवार को इजरायल की ओर से न सिर्फ मुआवजा दिया जाएगा बल्कि उनका खर्च भी इजरायल उठाएगा।

इजरायल की उप उच्चायुक्त ने कहा, ‘हम परिवार के संपर्क में हैं। जब यह हादसा हुआ तो वह अपने पति से बात कर रही थी और मैं यह अंदाजा लगा सकती हूं कि उनके पति के लिए यह कितना भयानक होगा। वह जो महसूस कर रहे होंगे उसको लेकर मैं सिर्फ संवेदना ही जाहिर कर सकती हूं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘राजदूत ने कल परिवार से बात की और पूरे इजरायल की तरफ से संवेदनाएं जाहिर की। हम परिवार और तेल अवीव में भारतीय दूतावास के भी संपर्क में हैं। भारतीय दूतावास ही शव को देश भेजने का इंतजाम कर रहा है।’

येदिदिया ने कहा, ‘परिवार का ध्यान इजरायल की ओर से रखा जाएगा और जो हुआ उसके लिए मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि, एक मां और पत्नी के जाने की भरपाई कोई नहीं कर सकता।’

बता दें कि सौम्या पिछले 7 सालों से इजरायल में रह रही थीं। हमला मंगलवार शाम हुआ था और उस समय सौम्या केरल में मौजूद अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं। इसी दौरान उनकी इमारत की छत पर रॉकेट आ गिरा।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन