Home » पश्चिम बंगाल » वन विभाग के पिंजड़े में फंसा हिमालयन ब्लैक बियर, लोगों ने ली राहत की सांस

वन विभाग के पिंजड़े में फंसा हिमालयन ब्लैक बियर, लोगों ने ली राहत की सांस

दार्जिलिंग : पिछले कुछ दिनों से दार्जिलिंग में तिब्बती शरणार्थी केंद्र , वीवीए स्कूल क्षेत्र में घूम रहे हिमालयन ब्लैक बियर जोरबंगलो वन्यजीव विभाग द्वारा लगाए गए पिंजड़े में जा फंसा। रेंज अधिकारी, स्वपन हिंगमंग ने कहा कि “पिछले दो. . .

दार्जिलिंग : पिछले कुछ दिनों से दार्जिलिंग में तिब्बती शरणार्थी केंद्र , वीवीए स्कूल क्षेत्र में घूम रहे हिमालयन ब्लैक बियर जोरबंगलो वन्यजीव विभाग द्वारा लगाए गए पिंजड़े में जा फंसा। रेंज अधिकारी, स्वपन हिंगमंग ने कहा कि “पिछले दो सप्ताह से हिमालयन ब्लैक बियर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आखिरकार उसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया । उन्होंने कहा रियायशी इलाके में हिमालयन ब्लैक बियर की उपस्थिति चिंताजनक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा चिकित्सीय जांच के बाद हिमालयन ब्लैक बियर को जंगल में छोड़ दिया जायेगा।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन