Home » पश्चिम बंगाल » वन विभाग ने छापेमारी कर जब्त की लकड़ी

वन विभाग ने छापेमारी कर जब्त की लकड़ी

  अलीपुरद्वार। वन विभाग की बक्सा टाइगर परियोजना के वन अमले ने मंगलवार को कालचीनी कामार लाइन इलाके में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कीमती लकड़ी बरामद की। मंगलवार को वन अधिकारियों ने कालचीनी कामार लाइन इलाके में छापेमारी. . .

 

अलीपुरद्वार। वन विभाग की बक्सा टाइगर परियोजना के वन अमले ने मंगलवार को कालचीनी कामार लाइन इलाके में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कीमती लकड़ी बरामद की। मंगलवार को वन अधिकारियों ने कालचीनी कामार लाइन इलाके में छापेमारी की। उस समय तस्कर दो साइकिलों पर लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। वनकर्मियों को देख तस्कर लकड़ी छोड़कर भाग गए। घटना में करीब 26 सीएफटी लकड़ी बरामद हुई थी। बरामद लकड़ी को पाना रेंज में लाया गया है।

Web Stories
 
टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स सर्दियों में खांसी-जुकाम से बचने के लिए भूल से भी न खाएं ये चीजें इन लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता 51 की उम्र में भी दिखेंगी स्टाइलिश, पहनें उर्मिला जैसी ड्रेसेज