वरुण धवन और कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म भेड़िया को लेकर चर्चा में हैं। जो कि, सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिलहाल वरुण धवन और कृति सेनन इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में दोनों टीवी रियलिटी शो झलक दिखला जा के मंच पहुंचे। इस दौरान वरुण धवन ने कृति सेनन और प्रभास के सीक्रेट रिलेशनशिप का खुलासा किया।
कृति सेनन की लव लाइफ को लेकर वरुण धवन ने खोला राज
फिल्म ‘भेड़िया’ का प्रमोशन करने वरुण धवन और कृति सेनन जब झलक दिखला जा के मंच पर पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने सभी जज के साथ खूब मस्ती की। शो में वरुण धवन ने करण जौहर से पूछा कि माधुरी दीक्षित के अलावा किसे इतना खूबसूरत दिखने का हक नहीं है? ऑप्शन थे- काजोल, रानी, आलिया, करीना और दीपिका। करण जौहर इसका जवाब में दीपिका पादुकोण का नाम लिया।
बोले-‘एक आदमी है जो….’
इसके बाद करण जौहर ने वरुण धवन से कहा कि इस लिस्ट में कृति सेनन का नाम क्यों नहीं है? इसका जवाब देते हुए वरुण कहते हैं कि, कृति का नाम लिस्ट में इसलिए नहीं है क्योंकि उनका नाम किसी के दिल में है। मजे लेते हुए करण जौहर पूछते हैं- किसके दिल में है? तब वरुण धवन कहते हैं- ‘एक आदमी है जो इस वक्त मुंबई में दीपिका पादुकोण के साथ शुटिंग में व्यस्त है’।
कृति सेनन भी दे चुकी हैं हिंट
वरुण धवन ने ये बात कहकर कहीं ना कहीं प्रभास और कृति सेनन के सीक्रेट रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया है। बीते कई दिनों से ऐसी चर्चा थी कि कृति और प्रभास एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि वरुण धवन से पहले कृति सेनन भी इस रिश्ते को लेकर मीडिया के सामने हिंट दे चुकी हैं।
करण जौहर के शो में कही थी ये बात
प्रभास और कृति सेनन के रिलेशनशिप को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं। हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में जब कृति सेनन से पूछा गया कि वह किससे शादी करना चाहती हैं तो उन्होंने बिना देरी करे प्रभास का नाम लिया। इसके अलावा आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान भी प्रभास और कृति सेनन की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली।
कृति सेनन और प्रभास का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि प्रभास इन दिनों दीपिका पादुकोण के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं। वह दोनों इस वक्त फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा प्रभास और कृति सेनन की आन स्क्रीन कैमिस्ट्री उनकी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष में दिखाई देगी। जिसमें प्रभास राम और कृति सीता के रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म अगले साल जून 2023 में रिलीज होगी।