Home » मनोरंजन » ‘विठाबाई नारायणगावकर’ की बायोपिक में श्रद्धा कपूर के अपोजिट नजर आएंगे रणदीप हुड्डा, ऑनस्क्रीन धमाल मचाएगी ये जोड़ी

‘विठाबाई नारायणगावकर’ की बायोपिक में श्रद्धा कपूर के अपोजिट नजर आएंगे रणदीप हुड्डा, ऑनस्क्रीन धमाल मचाएगी ये जोड़ी

डेस्क। अगले साल यानी 2026 में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं, जिसके लिए मेकर्स पहले ही डेट पर रुमाल रखकर बैठे हैं। यहां जिस फिल्म की बात हो रही है, उसमें बॉलीवुड की एक टॉप हीरोइन काम कर रही. . .

डेस्क। अगले साल यानी 2026 में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं, जिसके लिए मेकर्स पहले ही डेट पर रुमाल रखकर बैठे हैं। यहां जिस फिल्म की बात हो रही है, उसमें बॉलीवुड की एक टॉप हीरोइन काम कर रही हैं, जिनकी पिछली फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हालांकि, जिस एक्ट्रेस की यहां बात हो रही है, वो सलमान खान और सनी देओल के दुश्मन से हाथ मिला चुकी हैं। 800 करोड़ रुपये कमा चुकी ‘स्त्री 2’ के बाद से ही अगले पार्ट का इंतजार किया जा रहा है।पर फिलहाल तीसरी बार स्त्री को आने में वक्त लगेगा। मैडॉक वालों को शेड्यूल के हिसाब से ही आगे बढ़ना है। वहीं दूसरी ओर श्रद्धा कपूर लीजेंडरी लावणी और तमाशा आर्टिस्ट विठाबाई नारायणगांवकर की फिल्म में बिजी हैं, जिसमें एक खूंखार विलेन की एंट्री हो गई है।
दरअसल श्रद्धा कपूर जल्द ही एक फिल्म में नागिन बनने वाली है, लेकिन उससे पहले लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में दिख रही हैं। जहां श्रद्धा कपूर की पिछली फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, तो डायरेक्टर साहब भी छावा जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद इस पिक्चर पर काम कर रहे हैं। इसी बीच एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी। जिससे पता लगा कि श्रद्धा कपूर के अपोजिट एक्टर की तलाश खत्म हो चुकी है, मेकर्स ने एक टैलेंटेड एक्टर को चुना है।

श्रद्धा कपूर ने किसका हाथ थाम लिया?

रिपोर्ट से जानकारी मिली कि इस महीने के आखिर में मुंबई से ही शूट शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, रणदीप हुड्डा फिल्म में श्रद्धा कपूर के अपोजिट रोमांटिक लीड एक्टर का किरदार निभाएंगे। दरअसल मेकर्स श्रद्धा कपूर और रणदीप हुड्डा की कास्टिंग को लेकर काफी श्योर हैं, क्योंकि दोनों ही अपनी एक्टिंग से किसी भी रोल में गहराई लाना जानते हैं। साथ ही डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के विजन के हिसाब से भी एकदम परफेक्ट हैं। यह फिल्म Vithabai Narayangaonkar की जिंदगी को सेलिब्रेट करती है। वो महाराष्ट्र की Folk आर्टिस्ट, जिनका लावणी और तमाशा में काफी योगदान रहा है, जिसके लिए उन्हें दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
हालांकि, श्रद्धा कपूर और रणदीप हुड्डा का साथ में जुड़ना फैन्स के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है। यह कुल मिलाकर कमर्शियल अपील और स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस का मिलन है। दरअसल रणदीप हुड्डा अपने अभिनय से अक्सर इम्प्रेस करते रहे हैं। वो सनी देओल के Jaat में विलेन बने थे, जिसमें पाजी को कड़ी टक्कर दी थी। वहीं किक में सलमान खान से भी आमना-सामना हो चुका है। वहीं लगातार कई फिल्मों का हिस्सा बन रहे हैं।

Web Stories
 
सर्दियों में शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए खाएं ये चीजें स्वाद ही नहीं, सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है इमली नींद न आने से हो सकती हैं ये बीमारियां कब्ज से राहत पाने के लिए अपनाएं ये उपाय खाली पेट अजवाइन खाने से क्या होता है?