Home » कुछ हटकर » शादी के प्रोग्राम में जमकर थिरके धोनी और ब्रावो, लोगों को आ रहा है काफी पसंद

शादी के प्रोग्राम में जमकर थिरके धोनी और ब्रावो, लोगों को आ रहा है काफी पसंद

नई दिल्ली। चेन्नई अपनी कल्चर से जुड़ाव के लिए मशहूर है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ वह कल्चर कई मौकों पर नजर आई है। हाल में ही टीम के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे की शादी का मौका आया। पहले. . .

नई दिल्ली। चेन्नई अपनी कल्चर से जुड़ाव के लिए मशहूर है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ वह कल्चर कई मौकों पर नजर आई है। हाल में ही टीम के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे की शादी का मौका आया। पहले प्री-वेडिंग फोटो शूट हुआ। अब यह कीवी शादी की तैयारी कर रहा है। शादी से पहले के प्रोग्राम में महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी डांस फ्लोर पर थिरकते हुए नजर आए। डांस पारंपरिक अंदाज में था। इससे पहले कॉन्वे ने प्री-वेडिंग शूट में भी चेन्नई की कल्चर का लुत्फ उठाया था।
सीएसके में डेवॉन कॉन्वे की शादी का प्रोग्राम
मौजूदा आईपीएल में हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे खराब अभियान से गुजर रही है। उन्होंने हालांकि अब दो मैच जीत लिए हैं और अगर धोनी ऊपरी क्रम पर बैटिंग करते नजर आ सकते हैं तो शायद इस टीम का अभी भी बेड़ा पार हो सकता है। हालांकि धोनी मान जाएंगे, इस बात की संभावना कम है।
धोनी पारंपरिक परिधान में कंधे मटका रहे हैं
फिलहाल तो धोनी पारंपरिक परिधान में कॉन्वे की शादी से पहले के समारोह में कंधे को मटका रहे हैं। धोनी ने ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई थी। हालांकि इस टीम को शार्दुल ठाकुर, फाफ डु प्लेसिस और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों के बिना ही काम चलाना पड़ा है जो उन पर भारी पड़ा है। कम से कम चेन्नई को फाफ डु प्लेसिस को रिटेन करना चाहिए था। लेकिन लगता है इसने रुतुराज को भविष्य के लिए निवेश के तौर पर रखना ज्यादा बेहतर समझा है।
प्रोग्राम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले आयोजित किया गया
रुतुराज ताजा वीडियो में सबसे ज्यादा लुत्फ लेकर थिरकते नजर आ रहे हैं। डेवॉन की शादी का प्रोग्राम सीएसके के मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले आयोजित किया गया था और खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेकर काफी खुशी मनाई। इस प्रोग्राम के बाद जीत भी मिली और धोनी ने नाबाद विजयी 28 रन बनाकर सोने पर सुहागा कर दिया।
डेवॉन खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है
डेवॉन खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है अपनी शादी के बाद कीवी खिलाड़ी डेवॉन खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन देखना होगा कि वापसी के बाद वह प्लेइंग इलेवन में कहां पर फिट होते हैं। एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से दो दिन पहले सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन वह अपने उत्तराधिकारी रवींद्र जडेजा के लिए मार्गदर्शक रहे हैं।

Web Stories
 
Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स