Home » मनोरंजन » ‘शोले’ से शुरु हुई थी वीरु-बसंती की प्रेम कहानी, सिर्फ एक बार एक साथ दिखे थे धर्मेंद्र-हेमा और प्रकाश कौर

‘शोले’ से शुरु हुई थी वीरु-बसंती की प्रेम कहानी, सिर्फ एक बार एक साथ दिखे थे धर्मेंद्र-हेमा और प्रकाश कौर

नई दिल्ली। धर्मेंद्र की हालत नाजुक है और वो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टर की तबीयत को लेकर फैंस काफी चिंतित हैं और दुआएं कर रहे हैं. इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी. . .

नई दिल्ली। धर्मेंद्र की हालत नाजुक है और वो मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टर की तबीयत को लेकर फैंस काफी चिंतित हैं और दुआएं कर रहे हैं. इस बीच उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं. धर्मेंद्र का एक बड़ा परिवार है. उनकी दो पत्नियां और कुल 6 बच्चे हैं. एक्टर के बेटों सनी और बॉबी देओल और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियों- ईशा और अहाना के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर हमेशा से लाइमलाइट से दूर सामान्य जीवन व्यतित करती हैं.
धर्मेंद्र ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे. उन्होंने साल 1954 में पहली पत्नी प्रकाश कौर से शादी की थी. इस शादी से एक्टर के 4 बच्चे- सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता और विजेता हैं. एक्टर ने 19 साल की उम्र में पहली शादी की थी और वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुशहाल थे, लेकिन ग्लैमर की चकाचौंध भरी इंडस्ट्री में कदम रखते ही धर्मेंद्र ड्रीम गर्ल पर दिल हार बैठे.

‘शोले’ से शुरु हुई थी वीरु-बसंती की प्रेम कहानी

दोनों ने पहली बार फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ में साथ काम किया था. फिल्म के सेट पर पहली बार सुंदरी हेमा मालिनी को देखते ही एक्टर दिल हार बैठे थे. वो शादीशुदा होते हुए भी एक्ट्रेस के प्यार में कैद होने से खुद को रोक नहीं पाए. कई फिल्मों में साथ काम करने के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था.

65 साल में 300 फिल्में, 100 एकड़ में फार्महाउस

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी की शुरुआत आइकॉनिक फिल्म शोले के सेट से हुई थी. शोले पर रोमांटिक सीन फिल्माने के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और उनका प्यार परवान चढ़ा. धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा रहते हुए हेमा मालिनी संग परिणय सूत्र में बंधने का फैसला किया. उन्होंने पहली पत्नी प्रकाश से तलाक लिए बिना ही धर्म परिवर्तन कर हेमा से निकाह किया.

फिर कभी साथ नहीं दिखी थीं हेमा मालिनी-प्रकाश कौर

ड्रीम गर्ल से शादी के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर लिया था. उन्होंने एक्ट्रेस से 1980 में दूसरी शादी की, लेकिन कभी अपने पहली पत्नी और उनके परिवार का बहिष्कार नहीं किया. उन्होंने दोनों पत्नियों के साथ जिंदगी को बैलेंस किया. लेकिन धर्मेंद्र की दोनों पत्नियों ने कभी एक-दूसरे का आमना-सामना नहीं किया. दोनों ताउम्र एक-दूसरे से दूर और अपनी-अपनी जिंदगी में मशगूल रहीं.

हेमा मालिनी और प्रकाश कौर का आमना-सामना

पूरे जिंदगी में सिर्फ एक मौके पर हेमा मालिनी और प्रकाश कौर का आमना-सामना हुआ था. दोनों सिर्फ एक ही मौके पर एक साथ नजर आई थीं और इस इवेंट की एक फोटो की सोशल मीडिया पर आजतक चर्चा है. इस फोटो में इकलौती बार प्रकाश कौर और हेमा मालिनी बगल-बगल खड़ी नजर आई थीं.

Web Stories
 
हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए खाएं ये फूड्स चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए करें यह 1 उपाय 15 मिनट गर्म पानी में पैर भिगोने से मिलेंगे ये गजब के फायदे इन परेशानियों से राहत के लिए रोज खाएं संतरा चेहरे से जुड़े इन संकेतों को भूल से भी न करें इग्नोर