Home » पश्चिम बंगाल » सांसद कल्याण बनर्जी, महुआ मित्रा और प्रदीप मजूमदार सिलीगुड़ी पहुंचें , राज्यपाल पर जमकर बोला हमला

सांसद कल्याण बनर्जी, महुआ मित्रा और प्रदीप मजूमदार सिलीगुड़ी पहुंचें , राज्यपाल पर जमकर बोला हमला

सिलीगुड़ी। तृणमूल कांग्रेस के तीन सदस्यीय प्रतिनिधी दल सांसद कल्याण बनर्जी, महुआ मित्रा और राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार शनिवार सुबह कोलकाता से बागडोगरा पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरकर पत्रकारों के सामने राज्यपाल पर जमकर बरसे। कल्याण बनर्जी ने कहा,. . .

सिलीगुड़ी। तृणमूल कांग्रेस के तीन सदस्यीय प्रतिनिधी दल सांसद कल्याण बनर्जी, महुआ मित्रा और राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार शनिवार सुबह कोलकाता से बागडोगरा पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरकर पत्रकारों के सामने राज्यपाल पर जमकर बरसे।
कल्याण बनर्जी ने कहा, “राज्यपाल ने बुलाया है इसलिए हम सम्मान की रक्षा के लिए जा रहे हैं. वह कोलकाता नहीं जा रहे हैं. वह दिल्ली और दार्जिलिंग जा रहे हैं. आप क्यों भाग रहे हैं? अपने घर वापस जाएं” पुरे पश्चिम बंगाल में हर कोई 100 दिनों के पैसे की मांग करेगा। यह आवाज राज्यपाल या “बीजेपी में कोई भी सुनना नहीं चाहता है। यह आवाज 2024 में दिखाई देगी।”

Web Stories
 
लोबिया की दाल खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां घनी आइब्रो के लिए आजमाएं ये इफेक्टिव उपाय रोजाना चिलगोजे खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे थायरॉइड से जुड़े इन लक्षणों को इग्नोर करना पड़ सकता है भारी ब्रेकफास्ट में मूसली खाने से क्या होता है?