Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी के कैजेन कराटे डू एसोसिएशन ओपन नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप, कर्नाटक में भाग लेंगे

सिलीगुड़ी के कैजेन कराटे डू एसोसिएशन ओपन नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप, कर्नाटक में भाग लेंगे

ओपन नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप में सिलीगुड़ी के कैजेन कराटे डू एसोसिएशन इस साल हिस्सा लेंगे। कैजेन कराटे डू एसोसिएशन पिछले 15 साल से ऐसे ही विभिन्न देश विदेश के प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए आ रहे है। ओपन नैशनल. . .

ओपन नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप में सिलीगुड़ी के कैजेन कराटे डू एसोसिएशन इस साल हिस्सा लेंगे। कैजेन कराटे डू एसोसिएशन पिछले 15 साल से ऐसे ही विभिन्न देश विदेश के प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए आ रहे है। ओपन नैशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप 2021, 8 से 10 अक्टूबर तक हुबली, कर्नाटक में आयोजित किया जाएगा। शिहान देवाशीष ढाली और उनके साथ जाने वाले बच्चे सिलीगुड़ी से 7 अक्टूबर को बागडोगरा एयरपोर्ट से हुबली, कर्नाटक के लिए रवाना होंगे।

चीफ टेक्निकल डायरेक्टर शिहान देवाशीष ढाली कुछ चुने हुए बच्चों को लेकर जा रहे हैं। कुछ प्रतियोगी जो अपने सिलीगुड़ी का नाम रोशन करेंगे वह है – प्राची चौधरी (12) , कीफे चौधरी (10) , कीर्ति गोयल ( 10), ग्रिस्म अग्रवाल (14) प्रगति मित्तल( 15) रिंचेन डी तमांग ( 16) प्रियांशु गोल (15) , वंश अग्रवाल (11) , नित्य अग्रवाल (12) निशांत चंचन (16)।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन