Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी के नए सीपी का कार्यभार डी पी सिंह ने सम्भाला

सिलीगुड़ी के नए सीपी का कार्यभार डी पी सिंह ने सम्भाला

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल ) सिलीगुड़ी के नए पुलिस कमिश्नर का कार्यभार मंगलवार को देवेंद्र प्रताप सिंह ( डीपी सिंह) , आइपीएस ने सम्भाल लिया. विशेष बात-चीत के दौरान श्री सिंह ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता कमीशनरेट इलाक़े में शांति. . .

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल ) सिलीगुड़ी के नए पुलिस कमिश्नर का कार्यभार मंगलवार को देवेंद्र प्रताप सिंह ( डीपी सिंह) , आइपीएस ने सम्भाल लिया. विशेष बात-चीत के दौरान श्री सिंह ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता कमीशनरेट इलाक़े में शांति व्यवस्ता क़ायम रखना है. साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना सम्बन्ध स्थापित करना. शहर की ट्राफ़िक सिस्टम को और चुस्त दुरुस्त करना है. आप को बता दे की डीपी सिंह की गिनती पश्चिम बंगाल में एक कर्मठ व ईमानदार पुलिस ऑफ़िसर में होती है . उल्लेखनीय है कि डीपी सिंह दार्जीलिंग के एसपी भी रह चुके है. इनका इस इलाक़े से पुराना नाता रहा है. कूचबिहार में भी अपना योगदान दे चुके है. डीपी सिंह 2002 बैच के IPS ऑफ़िसर है.