Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में 9 बजे तक 12.68% मतदान , मतदाताओं में दिखा रहा है उत्साह

सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में 9 बजे तक 12.68% मतदान , मतदाताओं में दिखा रहा है उत्साह

सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, आसनसोल, और चंदननगर के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के लिए शनिवार सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है । सिलीगुड़ी के विभिन्न वार्डों के मतदान केंद्रों में आज सुबह से लोग. . .

सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, आसनसोल, और चंदननगर के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के लिए शनिवार सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है । सिलीगुड़ी के विभिन्न वार्डों के मतदान केंद्रों में आज सुबह से लोग मतदान कर रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में भरी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह 9 बजे तक 12.68% मतदान हो चूका है।
इस बीच छह नंबर वार्ड में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने की खबर है। हालाँकि ऐसे ठीक कर लिया गया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। राज्य चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार देर शाम जारी बयान में बताया गया है कि बिधाननगर के 41 वार्डों में चुनाव होने हैं, जबकि चंदननगर के 33, आसनसोल के 106 और सिलीगुड़ी में 47 वार्डों में वोटिंग होगी।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन