Home » क्राइम » सिलीगुड़ी में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश : चोरी की 12 बाइक बरामद, 2 गिरफ्तार

सिलीगुड़ी में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश : चोरी की 12 बाइक बरामद, 2 गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी शहर में एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पिछले काफी समय से एक के बाद एक बाइक चोरी हो रही थी। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस घटना की छानबीन करते हुए चोरी की 12 बाइक. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी शहर में एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पिछले काफी समय से एक के बाद एक बाइक चोरी हो रही थी। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस घटना की छानबीन करते हुए चोरी की 12 बाइक बरामद की। घटना में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस, भक्तिनगर थाना, आशिघर थाना, पानीटंकी फारी, खालपाड़ा थाना के विभिन्न इलाकों से बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। ये शिकायतें शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज कराई गई हैं। उसके बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने घटना की जांच शुरू की।
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप, डिटेक्टिव डिपार्टमेंट और कई थानों के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर एक विशेष टीम का गठन किया। मामले की जांच के बाद दो दिन के भीतर चोरी की बाइक बरामद कर ली गयी। इस घटना में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक को सिलीगुड़ी और दूसरे को उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा से गिरफ्तार किया गया। चोरी की 12 बाइक बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार लोगों को शनिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन